108 Candidates Withdrew Nomination: अंतिम दिन 108 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, जानें कहां से कितने उम्मीदवार बाकी |

108 Candidates Withdrew Nomination: अंतिम दिन 108 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, जानें कहां से कितने उम्मीदवार बाकी

108 candidates withdrew nomination: दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन 70 सीटों में सबसे ज्यादा रायपुर दक्षिण सीट से नाम वापसी हुई है। यहां से 14 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी के बाद अब दूसरे चरण के चानव में 958 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2023 / 10:38 PM IST
,
Published Date: November 2, 2023 10:38 pm IST

108 Candidates Withdrew Nomination : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन रहा। आखिरी दिन 108 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिया है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन 70 सीटों में सबसे ज्यादा रायपुर दक्षिण सीट से नाम वापसी हुई है। यहां से 14 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी के बाद अब दूसरे चरण के चानव में 958 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।

read more: CWC IND vs SL Highlight: नहीं देखा होगा शामी और सिराज का ऐसा तूफ़ान.. ताश के पत्तों की तरह उड़ गई श्रीलंका की पूरी टीम, देखें स्कोरकार्ड

छत्तीसगढ मुख्य निर्वान पदाधिकारी कार्यलय से ये जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, दुसरे चरण के लिए कुल 1219 उम्मीदवारों ने भरा था फॉर्म लेकिन स्क्रूटनी के दौरान 153 फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए, क्योंकि नामांकन के साथ जरुरी दस्तावेज नहीं लगाए गए, या नामांकन प्रक्रिया अधूरी थी। इसके बाद कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में रह गए थे। इनमें से 108 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। यानी, अब कुल 958 उम्मीदवार 70 सीटों के चुनाव में मैदान में होगे।

read more: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आम चुनाव की तारीख 11 फरवरी से बदलकर आठ फरवरी करने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर नगर पश्चिम में 26, दुर्ग शहर में 24, बिल्हा, भाटापारा में 23-23, रायपुर नगर दक्षिण, बेलतरा में 22-22, बिलासपुर में 21, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कसडोल में 20-20, रायगढ़, कोरबा में 19-19, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, बेमेतरा में 18-18, भटगांव, लोरमी में 17-17, सीतापुर, पाटन, वैशाली नगर में 16-16, कोटा, मुंगेली, अकलतरा, जैजैपुर, खल्लारी, कुरूद में 15-15, कटघोरा, तखतपुर, सक्ती, रायपुर नगर उत्तर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, साजा, नवागढ़ में 14-14, प्रतापपुर, सामरी, अम्बिकापुर, मस्तुरी, अभनपुर, भिलाई नगर, गुण्डरदेही, में 13-13, प्रेमनगर, लुण्ड्रा, धमतरी में 12-12, रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, बलौदाबाजार, आंरग, राजिम में 11-11, मरवाही, बसना, अहिवारा में 10-10, भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, चन्द्रपुर, बिलाईगढ़ में 9-9, बैकुण्ठपुर, पत्थलगांव, लैलुंगा, खरसिया, सरायपाली में 8-8, धरमजयगढ़, सिहावा में 7-7, बिन्द्रानवागढ़ में 6, डौण्डीलोहारा में 4 अभ्यर्थी शेष बचे है।

इस बीच, निर्वाचन आयोग की अलग अलग टीमों की छापेमार कार्रवाई भी जारी है, अब तक 47 करोड़ से ज्यादा के कैश, शराब, सोने चांदी और चुनाव में बांटे जाने वाले फ्रीबीज के सामान हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत