MP Weather update: प्रदेश के मौसम को ये क्या हुआ, कभी बारिश तो कभी तेज धूप, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल

MP Weather update 4 सितंबर से फिर बदलेगा मौसम, सक्रिय होगा नया सिस्टम! जमकर बरसेंगे बदरा, आज इन जिलों में बूंदाबांदी

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 06:21 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 06:21 PM IST

MP Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में सितंबर में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नए सिस्टम के सक्रिय होते ही फिर अच्छी बारिश का दौर शुरू हो सकता है, हालांकि लोकल सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या मध्यम-तेज बारिश हो सकती है।तीन दिन बाद पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना बन रही है। इस बीच तापमान बढ़ने पर स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं।

इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर समेत कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर, उज्जैन में भी पारा 30 डिग्री या इससे अधिक ही रहने का अनुमान है।भोपाल जबलपुर इंदौर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।ग्वालियर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। चार सितंबर से पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

4 सितंबर से सक्रिय होगा नया सिस्टम

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून पर लगा ब्रेक अगले 3-4 दिनों में खत्म हो सकता है। इसका कारण 4-5 सितंबर से एक साथ दो सिस्टम का एक्टिव होने का अनुमान है। नए सिस्टम की वजह से पूर्वी हिस्से में मध्यम से तेज बारिश के संकेत मिले है। बारिश का दौर 18 से 19 सितंबर तक रह सकता है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 15% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में 12 कम और पश्चिमी हिस्से में यह आंकड़ा 19% कम है।

फिर सक्रिय होगा मानसून

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जिससे नमी मिलना शुरू हो गई है, इसके कारण गरज-चमक के साथ स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना बन रही है। वही बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जिसके प्रभाव से चार सितंबर से फिर मानसून सक्रिय होगा और पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला शुरू होने का अनुमान है। विशेषकर पूर्वी मध्य प्रदेश में तीन-चार सितंबर से कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri’s marriage news: धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कही ये बड़ी बात, जानें…

ये भी पढ़ें- BJP neta viral video: बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, लात मारकर पार्टी छोड़ने की कही बात, वीडियो हुआ वायरल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें