MP Weather Today: भोपाल। मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सुबह और शाम तेज ठंडी हवा चल रही है तो दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
MP Weather Today: एमपी मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल, रीवा में हल्की बारिश के आसार है। आज भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर रहेगा। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में बादल छाएंगे। इसके अलावा भिंड, दतिया, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी।
MP Weather Today: इंदौर की बात की जाए तो यहा एक बार फिर मौसम बदला-बदला सा नजर आ रहा है। राजस्थान में हुई ओलावृष्टि का असर इंदौर में भी दिख रहा है। राजस्थान से आई ठंडी हवा ने दिन का पारा बदल दिया है। जिसके चलते पारा 3.6 डिग्री गिरकर 27.8 पर आ गया है। पिछले 4 दिनों में दिन का पारा 32 डिग्री तक पहुंच गया। तो अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: “मोदी की गारंटी के बाद भी किसान आत्महत्या करने को मजबूर”, इस नेता ने सरकार पर जमकर बोला हमला
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra In MP: राहुल गांधी की यात्रा से पहले एमपी दौरे पर कांग्रेस नेता, तैयारियों का लेंगे जायजा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें