Weather Update Today : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में आज भी होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today : मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक यूपी के कई जिलों में भारी

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 06:53 AM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 06:53 AM IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस देखते हुए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में तेज बरसात की आशंका जताई गई है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली हैं। इनके अलावा वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर में अलर्ट,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर को भी अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : Traders strike ends: अनाज मंडी व्यापारियों की हड़ताल खत्म, सीएम से मुलाकात के बाद लिया फैसला… 

इन जिलों के लिए भी जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार मानसून सितंबर में एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। इसके चलते यूपी समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। यूपी के गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर में अलर्ट जारी,सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी में अलर्ट,सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस में भी बारिश को देखते हुए अलर्ट किया गया है।

प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

Weather Update Today :  इसी तरह कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश का पूर्वानुमान है। बरसात के दौर इन जिलों में आसमानी बिजली गिरने और पेड़ टूटने से जान-माल के नुकसान की भी नुकसान है, जिसे देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

उत्तराखंड में अलर्ट

उत्तराखंड में भी मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। जिन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमे से अधिकतर पर्वतीय जिले शामिल हैं। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में बुधवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। राजधानी देहरादून में जमकर मेघ बरसे। वहीं मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया।

यह भी पढ़ें : Guruwar ke Upay: बृहस्‍पतिवार के दिन तुलसी के इन उपायों से कभी नहीं होती धन की कमी, मां लक्ष्मी का होता है वास 

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम का हल

Weather Update Today :  अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो 21-22 सितंबर को बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर पेड़ टूटने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके बाद 23 सितंबर से मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने निकालेगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Cabinet Decisions: कैबिनेट के अहम फैसले: सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन, वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत 63 प्रस्तावों को मंजूरी 

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होगी जमकर बारिश

बता दें कि, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी बीते कल से मानसून सक्रीय हुआ है। मानसून के सक्रीय होने से दोनों प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज भी दोनों प्रदेशों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp