Publish Date - January 19, 2025 / 08:28 AM IST,
Updated On - January 19, 2025 / 08:28 AM IST
नई दिल्ली: Weather Update Today साल 2025 का पहला महीना जनवरी अब खत्म होने वाला है। लेकिन कई राज्यों में अभी भी कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। बात करें राजस्थान की तो यहां कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। तापमान में लगातार गिरावट देखी गई है। जिससे ठंड तेज हो गई है।
Weather Update Today पहाड़ी प्रदेशों में हुई बर्फबारी के बाद सर्द हवाएं राज्य के पूर्वोंतर जिलों को अधिक प्रभावित कर रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान का मौसम 21 जनवरी को अचानक पलट सकता है। इस पर मौसम विभाग का भविष्यवाणी है कि 19 जनवरी को सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 जनवरी को भी कुछ ऐसा मौसम रहने की संभावना है। बाकी मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी से राजस्थान में एक नया पश्चिम विक्षोभ होने की संभावना है। जिस वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का भविष्यवाणी है कि 21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग व पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जनवरी को भी 21 जनवरी जैसा हाल रहने की संभावना है।
राजस्थान में ठंड का असर अभी कैसा है?
राजस्थान के कई इलाकों में ठंड तेज हो गई है। तापमान में गिरावट के साथ सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है। दिन और रात दोनों समय लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है।
21 जनवरी को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, 21 जनवरी को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।
क्या राजस्थान में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है?
जी हां, 19 जनवरी को सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
22 जनवरी को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
22 जनवरी को भी 21 जनवरी जैसा मौसम रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश और सर्द हवाएं चल सकती हैं।
राजस्थान में ठंड के कारण किन इलाकों में सबसे ज्यादा असर है?
राज्य के पूर्वोत्तर जिलों जैसे सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और धौलपुर में ठंड का ज्यादा असर है। पहाड़ी प्रदेशों की बर्फबारी से ठंडी हवाएं इन इलाकों को प्रभावित कर रही हैं।