Weather Latest Update Today : लगातार पैर पसार रहा कोहरा.. कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा प्रदेश, इन जिलों में बारिश की संभावना

Weather Latest Update Today : राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कई जिलों में कोहरे की चादर दिखाई दे रही है।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 09:58 AM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 10:03 AM IST

जयपुर। Weather Latest Update Today : राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कई जिलों में कोहरे की चादर दिखाई दे रही है। अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे की अवधि में राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

read more : Mukhymantri Nishakt Siksha Protsahan Yojana 2025 : बढ़ाई गई मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना की आवेदन तिथि, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म 

कहां कितना तापमान?

इसके अलावा, न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में छह डिग्री, बीकानेर में 6.2 डिग्री, जोधपुर में 6.5 डिग्री, जैसलमेर में 6.6 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, जयपुर और सीकर में सात डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुछ दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने और अधिकांश भागों में न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

बारिश की संभावना

इसने बताया कि इस दौरान बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। वहीं एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp