CG Weather Update : प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 06:37 AM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 06:37 AM IST

रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों तक रुक-रुककर बारिश भी हुई है। लगातार हुई बारिश के चलते मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के लोगों को अप्रैल महीने में भी ठंडी का एहसास हो रहा था। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में मौसम सामान्य है और लोगों को सुबह हल्की ठंड के बाद भीषण गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा हैं।

यह भी पढ़ें : बुध और शुक्र युति से होगा लक्ष्मीनारायण राजयोग का निर्माण, इन तीन राशिवालों को हर कार्य में मिलेगी तरक्की 

इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update : मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, भिलाई, बलरामपुर, बस्तर, जगदलपुर, भाटापारा, बिलासपुर, मुंगेली, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp