Publish Date - January 21, 2025 / 08:09 AM IST,
Updated On - January 21, 2025 / 08:09 AM IST
नई दिल्ली: UP Weather Update Today इस समय देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं कड़ाके की ठंड से अब लोग रात तो रात अब दिन में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का शितम भी जारी है। वहीं बात करे उत्तर प्रदेश की तो यहां सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को यहां निकली धूप से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कई इलाकों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
UP Weather Update Today दरअसल, प्रदेश में दो नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं जिसका असर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश का आसार है। जबकि पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने से ठंड की सरसराहट महसूस होती रहेगी, पूर्वी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।
यूपी में आज बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है और कई जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
उत्तर प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा?
उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है और पूर्वी यूपी में घना कोहरा बने रहने की संभावना है।
यूपी में आने वाले दिनों में बारिश कब हो सकती है?
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है।
उत्तर प्रदेश के किन इलाकों में कोहरा रहेगा?
बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में ठंड में राहत कब मिलेगी?
उत्तर प्रदेश में ठंड में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है क्योंकि प्रदेश में दो नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
यूपी में मौसम के कारण क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
कोहरे और ठंड के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो सकती है, इसलिए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।