UP Weather Update: लखनऊ। देश में कई स्थानों पर बारिश शुरू हो गई है। कहीं हल्की तो कही भारी बारिश हो रही है। लंबे समय बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है, लेकिन उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी है। गर्मी के चलते प्रदेश में 51 और लोगों ने जान गंवा दी है।
3 दिन तक सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, अभी 3 दिन तक गर्मी और सताएगी। जानकारी के मुताबिक, 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रयागराज सबसे गर्म रहा। वहीं, 45.6 डिग्री सेल्सियस के साथ लखनऊ का पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। बात करें पूर्वी अंचल की तो यहां 21 से आंधी और बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में लू की चेतावनी
बता दें कि मौसम विभाग बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू की चेतावनी जारी की है। आकंड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दो सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश में 164, बिहार में 73, दिल्ली में 1,राजस्थान में 5, झारखंड में 7, ओडिशा में 10, आंध्र प्रदेश में 2 और महाराष्ट्र में 12 लोगों ने जान गंवाई थी।