MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। दिन में धूप तो का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और रात को ठंड महसूस हो रही है। लेकिन एमपी में 5 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश नहीं होगी। जिसके चलते दिन-रात में तेज सर्दी से जरूर राहत मिलेगी।
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि उत्तरी हवाएं नहीं आएंगी जिसके चलते ठंड से राहत मिलेगी। सिस्टम की वजह से फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा 6-7 फरवरी की रात से पारा 2-3 डिग्री तक लुढ़कने के आसार है। अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- MP BJP Loksabha Prepration: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का ओबीसी वर्ग के युवा वोटर पर फोकस, करने जा रही ऐसा काम