MP Weather Update

MP Weather Update: भारी उमस से मिलेगी राहत, फिर से एक्टिव होने जा रहा मानसून, इन जिलों में होगी अच्छी बारिश

MP Weather Update 24 घंटे बाद बदलेगा मौसम, फिर एक्टिव होगा मानसून-नया वेदर सिस्टम, इन जिलों में अच्छी बारिश के आसार

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2023 / 08:17 PM IST
,
Published Date: September 2, 2023 8:17 pm IST

MP Weather Update: भोपाल। 3 दिन बाद मध्यप्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आने वाला है। नए सिस्टम के सक्रिय होने से मानसून के सक्रिय होने के प्रबल संकेत है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में 3 सितंबर को हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है, जो 4 सितंबर को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होते ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरू करवा सकता है। इसका असर पूर्वी और पश्चिमी एमपी में ज्यादा देखने को मिलेगा।

4-5 को सक्रिय होगा नया सिस्टम

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 4 से 5 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव हो रहा है। 6 से 7 सितंबर तक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो सकता है। इससे पूर्वी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकता है।आज शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है। भोपाल .इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में गर्मी और उमस भरा मौसम रह सकता है।

18 सितंबर तक होगी बारिश!

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 4- 5 सितंबर को कहीं कही हल्की बारिश, 7 -8 तारीख को हल्की से तेज बारिश और 8 तारीख से 13 तारीख तक तेज बारिश हो सकती है।वही 14 तारीख से 18 तारीख तक भी गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। सितंबर अंत में मानसून की विदाई के संकेत है हालांकि लोकल सिस्टम या फिर नए सिस्टम के प्रभाव से कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है।चार से पांच सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले सिस्टम से छह -सात सितंबर तक जबलपुर शहडोल और रीवा सहित आस-पास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो सकता हैजिससे 18 सितंबर तक बारिश के आसार है।

क्या कहता है मौसम विभाग पूर्वानुमान

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है, सोमवार से इस मौसम प्रणाली के कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके असर से चार सितंबर से पूर्वी मप्र एवं उससे लगे पश्चिमी मप्र के जिलों में वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो सितंबर के तीसरे सप्ताह तक बना रह सकता है।

MP Weather Update: वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जिससे नमी मिल रही है और अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- Viprit Rajyog/Mangal in virgo: इन तीन राशियों के जातकों को मिलेगा राजयोग का लाभ, 18 सितंबर तक होगी चांदी ही चांदी

ये भी पढ़ें- Pipariya news: नहाने गए मासूम नदी में समाए, भंवर ने लील ली 5 मासूमों की जान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers