Delhi Weather Update: राजधानी में तेज हवा के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। इसमें बताया गया कि दिल्ली में

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 12:37 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 12:37 PM IST

नई दिल्ली : Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बात की जानकारी दी। मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। इसमें बताया गया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में बारिश नहीं हुई और सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Teacher Student Romance in Class: शादी से पहले लेडी टीचर ने क्लासरूम में छात्र से बना रही थी संबंध, लड़के की मां ने पकड़ा संदिग्ध हालत में

तेज आंधी के साथ होगी बारिश

Delhi Weather Update: आईएमडी ने राजधानी में दिन में आंधी और बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 198 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें : CSK vs RR IPL 2024 : प्लेऑफ में पहुंचेंगी राजस्थान, या चेन्नई बिगाड़ेगी खेल, दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच 

Delhi Weather Update: एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है तथा 500 से अधिक एक्यूआई ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में आता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp