MP Weather Update: फिलहाल नहीं मिलेगी ठंड से राहत, मौसम विभाग ने इन संभागों में येलो अलर्ट किया जारी

MP Weather Update 7 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट, 12 जिलों में कोहरा छाने की संभावना, जानें IMD का पूर्वानुमान

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 06:46 AM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 06:46 AM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज ठंड का प्रकोप तो दिन में तेज धूप का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाला हुए है। जिसके चलते कई इलाकों में बारिश हो रही है तो कुछ कुछ इलाकों में ओले गिरने से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन एक बार फिर प्रदेश का मौसम करवट बदने वाला है।

MP Weather Update: मौसम बदलने से 7 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट और 12 जिलों में घने कोहरे का संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी और जबलपुर में कहीं कहीं बिजली चमकने या फिर बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शहडोल संभाग के जिलों के अलावा सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, डिंडोरी और जबलपुर जिलों में कहीं कहीं बारिश या फिर गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है।

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार भिंड मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं कोहरा छाने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा विभाग ने वज्रपात से बचने के लिए भी अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही बना रहेगा। सिस्टम बदलने के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election Nomination 2024: आज नामांकन भरेंगे एमपी के चारों उम्मीदवार, बड़े नेताओं के साथ पहुचेंगे विधानसभा

ये भी पढ़ें- Surya Rahu Yuti 2024: शत्रु ग्रहों के मिलन से खुल जाएंगे आपकी किस्मत के द्वार, भर जाएंगी तिजोरियां!

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें