राजधानी समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कही ये बात

Weather Update Today:  IMD के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं राजस्थान और दक्षिण हरियाणा को पार करके दिल्ली पहुंचेगीं

  •  
  • Publish Date - June 13, 2023 / 06:49 AM IST,
    Updated On - June 13, 2023 / 06:49 AM IST

नई दिल्ली : Weather Update Today: अरब सागर में उत्पन्न हुआ चक्रवात ‘बिपारजॉ 14 जून को गुजरात के तटों पर एंट्री कर सकता है। इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए गुजरात सरकार के साथ ही NDRF, SDRF और दूसरी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वही मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के असर से पश्चिमी यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में 15-16 जून को बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज 70,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे वितरण 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update Today:  IMD के अनुसार चक्रवात ‘बिपारजॉय’ 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी को पार कर सकता है। इसी तरह पाकिस्तान के कराची से आगे भी चक्रवाती तूफान प्रवेश कर सकता है। इस चक्रवात के दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चल सकती हैं। जिससे कच्चे घर ढह सकते हैं और पेड़-खंभे उखड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : किसान कल्याण महाकुंभ: किसानों के लिए आज बड़ा दिन, फसल बीमा और सम्मान निधि की मिलेगी राशि

इन जगहों पर दिख रहा चक्रवात का असर

Weather Update Today:  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवात ‘बिपारजॉय’ की वजह से गुजरात, मुंबई और केरल के पास समुद्री क्षेत्र में ऊंची-ऊंची लहरे उठनी शुरू हो गई हैं। कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी शुरू हो गई है। इस वक्त अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों जगह तूफान आगे बढ़ रहे हैं, जिससे हजारों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें : चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का असर, 13 से 15 जून तक 67 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की सूची, देखें

दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update Today:  IMD के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं राजस्थान और दक्षिण हरियाणा को पार करके दिल्ली पहुंचेगीं, जिससे जून के तीसरे सप्ताह में पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और उत्तराखंड में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि यह राहत अस्थाई होगी और उत्तर भारत के लोगों को मानसून के आगमन तक तेज गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : 4 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, बिलासपुर-कटघोरा हाइवे में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, पाली के पास की घटना

5 दिनों तक इन राज्यों में लू का अलर्ट

Weather Update Today:  मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार में गंभीर श्रेणी की लू चलने का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 13 जून यानी आज से शुरू करके अगले 5 दिनों के लिए है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में ऊंचा तापमान और गर्मी का सितम तो बना रहेगा लेकिन लू चलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें