CG Weather Update : रायपुर समेत प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 06:58 AM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 08:44 AM IST

रायपुर: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में शाम होते ही बादल छा रहे हैं और मौसम में ठंडक बना रहे हैं। वहीं मौसम में बदलाव होने और बादल छाने के कारण तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही है। तापमान में गिरावट आने के चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर समेत अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ने आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें :  CG School Will Open From Today: खत्म हुई छुट्टियां… आज से खुलेंगे स्कूल, तिलक लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं का किया जाएगा स्वागत 

इन जिलों में भी हो सकती है बारिश

CG Weather Update : वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जबकि कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुगेली, बिलासपुर, पेंड्रा, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, रायपुर, बलौदाबाजार में भी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : शुक्र के गोचर से बदलेगी इन राशि के जातकों की तक़दीर, लव लाइफ से लेकर हर कार्य में मिलेगी तरक्की 

मानसून ने पकड़ी रफ़्तार

CG Weather Update : मौसम विभाग ने बताया कि अब मानसून की गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp