नई दिल्ली : CG-MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 7-10 सितंबर तक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मूसलाधार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में बहुत भारी बारिश हुई।
CG-MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 8 और 9 सितंबर, विदर्भ में 12 सितंबर को बहुत भारी बारिश होगी, जबकि मध्य प्रदेश में अगले सात दिनों तक, गुजरात में सात सितंबर, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा में 7-12 सितंबर, विदर्भ में 8-13 सितंबर, मध्य महाराष्ट्र में 7-10 सितंबर, मराठवाड़ा में 12 और 13 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।
दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहने वाली है। इसमें से तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में आठ सितंबर को बहुत ज्यादा भारी बरसात हो सकती है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में आठ और नौ सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, केरल, माहे में 7-9, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 7-10 सितंबर, तटीय कर्नाटक में सात से 11 सितंबर के बीच तेज बारिश की संभावना है।
CG-MP Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो मध्यम से तेज बारिश आज होगी, जबकि अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश जारी रह सकती है। पूर्वी राजस्थान में सात सितंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात सितंबर, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान में 7 और 8 सितंबर, उत्तराखंड में 7 और 9-11 सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 सितंबर, पूर्वी राजस्थान में 7-9 सितंबर और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।