CG-MP Weather Update : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG-MP Weather Update : शनिवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 05:38 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 05:38 PM IST

नई दिल्ली : CG-MP Weather Update : देशभर में सक्रीय मानसून के बीच कई राज्यों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। देश के कई राज्यों में हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 17 अगस्त के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 17 अगस्त से 22 अगस्त तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। शनिवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इसके मद्देजनर इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : Income Tax Refund Scam: टैक्सपेयर्स सावधान! इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया अलर्ट, परेशानी से बचने से लिए पढ़ें ये खबर 

अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश

CG-MP Weather Update : इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 17 अगस्त के लिए मौसम का आकलन जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी राजस्थान, लक्षद्वीप, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat in Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश फोगाट की जा सकती थी जान! चौंकाने वाला खुलासा

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

CG-MP Weather Update : इसके अलावा हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के असार हैं। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, तेलंगाना और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp