MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में फिर होने जा रहा बदलाव, बढ़ेगी ठंड, बारिश के भी आसार

MP Weather Update 20 दिसंबर के बाद आएगा मौसम में बदलाव, नए सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत, छाएंगे बादल, बारिश के भी आसार

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 04:02 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 04:02 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव जारी है। सुबह और रात को कोहरे की धुंध का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल कोई सिस्टम एक्टिव न होने के कारण प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। जिससे धीरे-धीरे ठंड के तेवर तेज होते जा रहे है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3 से 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से बादल छाने और कहीं कहीं हल्की बारिश के प्रबल संकेत है।

कैसा रहेगा मौसम

– MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटे में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, रीवा, उमरिया, जबलपुर, सागर के साथ इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
– MP Weather Update: वही ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्का कोहरा छाने का अनुमान है।अगले हफ्ते से सर्दी और बढ़ने का अनुमान है, दिसंबर अंत तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल सकती है।
– MP Weather Update: फिलहाल हवा का रूख दक्षिण पूर्वी है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के बाद हवा का रुख फिर उत्तरी होने से दिन के पारे में वृद्धि तो रात में गिरावट आएगी।

22 दिसंबर को सक्रिय हो सकता है नया सिस्टम

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में आने वाले सप्ताह में 22 दिसंबर को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में बादल छाने के संकेत है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी और रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म होते ही बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू होगा।

MP Weather Update: इसके साथ ही 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 से 31 दिसंबर तक प्रदेश में तेज ठंड पड़ने के आसार हैं। इस दौरान उत्तर भारत की तरफ से आ रही हवा की रफ्तार आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 10-15 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। आने वाले कुछ दिन तक दिन का तापमान बढ़ेगा और रात के तापमान में गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें- Orgalife Organic Food Startup: ऑर्गालाइफ ऑर्गेनिक फूड स्टार्टअप की चमकी किस्मत, इस योजना के तहत ‘भारत सरकार’ से मिला 25 लाख का ग्रांट

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी और पेंशनरों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें