CG Weather Update Today | Photo Credit: IBC24 File
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन पिछले दो दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले दो दिनों से प्रदेश भर में तापमान में गिरावट आई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव होने की उम्मीद जताई है।
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज भ येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में तेज़ अंधड़, वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला के अनुसार, प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, कल से तापमान में फिर से वृद्धि शुरू होगी, और अगले 5 दिनों तक यही मौसम बना रहेगा। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, कोंडागांव, अंबिकापुर, बलरामपुर समेत की जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें।
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 3.1 किमी ऊंचाई पर 70° पूर्व और 30° उत्तर अक्षांश के साथ मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। इसके अलावा, एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से ओडिशा तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है।
CG Weather Update Today: इन मौसमी गतिविधियों के कारण छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मौसम का मिजाज बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी। पूरे छत्तीसगढ़ में 23 और 24 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चल सकता है। 23 मार्च से मेघ गर्जन की गतिविधि में कमी आने की संभावना है, जिससे मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगेगा।