भोपाल। MP Weather Latest Update : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश में अगले 2 दिन तक कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। वहीं आज और कल ग्वालियर-जबलपुर समेत 34 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर चलने का अनुमान है। इस महीने 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बर्फीली हवाओं के कारण ठंड में वृद्धि हो गई थी और 13 जनवरी से तापमान और गिर सकता है। इस दौरान हवा की गति भी तेज होगी जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। वहीं नर्मदापुरम, शिवपुरी,गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में आज ओले गिरने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में भोपाल का न्यूनम तापमान 7.0 , इंदौर का 9.8, ग्वालियर का 6.0 , उज्जैन 9.5, जबलपुर का 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के आसपास सक्रिय है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। हवाओं का रुख बदलने से फिलहाल कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण दो-तीन दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं।