MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में जाते जाते एक बार फिर ठंड कहर बरपा रही है। एमपी में मार्च की शुरूआत भी बारिश के साथ होगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में मौसम में परिवर्तन से जनजीवन प्रभावित है। मौसम में बदलाव के चलते आंधी तूफान, ओलावृष्टि, बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते खेत में खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है। तो आने वाले दो दिनों में और ज्यादा चिंताएं बढ़ने जा रही है।
MP Weather Update: नए महीने मार्च में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। जिसे लेकर एमपी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वर्तमान में प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाला है। पश्चमी विक्षोभ के चलते 1 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। 3 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा।
MP Weather Update: मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के 46 जिलों के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के लगभग सभी जिलों में तेज रफ्तार हवा चलेगी इसके अलावा बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
ये भी पढ़ें- Kamalnath Big Statement: कमल नाथ ने बीजेपी में जाने की अटकलों को किया खारिज, भरे मंच से बीजेपी के लिए कह दी ऐसी बात