MP Weather News: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। नया सिस्टम सक्रिय होने से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। प्रदेश में आज से ही नया पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कई जिलों में 26 और 27 फरवरी को बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है।
MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन बाद नए सिस्टम के सक्रिय होने से सिवनी, बालाघाट में हल्की बारिश के साथ नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडोरी और मंडला में गरज-चमक की संभावना है।
MP Weather News: भोपाल, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, विदिशा, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Amit Shah MP Visit: चुनावी मंत्र देने एमपी आ रहे केंद्रीय मंत्री शाह, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत