MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई, हालांकि कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। फिलहाल मौसम के 2-3 दिनों तक यूहीं बने रहने का अनुमान है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर के बाद हवा का रूख बदलेगा और पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड के साथ कई जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान है।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश मौसम विभाग की मानें तो फिर न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट तो दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का अनुमान है। इधर, नए साल से पहले अरब सागर में एक चक्रवात के बनने के संकेत मिले हैं, जिसके प्रभाव से नए साल के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश का अनुमान है।
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्का और मध्यम कोहरा तो ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और कटनी जिलों में भी हल्का-हल्का कोहरा छाया रह सकता है। संभावना है कि दिसंबर के आखिरी दिनों में और जनवरी की शुरुआत में फिर से प्रदेश में एक बार तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Ratlam News: बीजेपी महिला प्रत्याशी के नाम से ऐसा मैसेज हो रहा था वायरल, थाने पहुंच की शिकायत
ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: किसीकी फिसली ज़ुबान, तो कोई बना कुली, देखें इस साल में कौन-कौन नेता हुए ट्रोल का शिकार