Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: July 27, 2024 / 03:27 PM IST, Published Date : July 27, 2024/3:27 pm ISTMP Weather Latest Update: भोपाल। देश के कई हिस्सों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। कहीं भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं तो कहीं बाढ़ के कारण लोगों के घरों में पानी घूसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच बात करें मध्यप्रदेश की तो मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायसेन और नर्मदापुरम में रेड अलर्ट जारी कर अति भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इसके अलाव छिंदवाड़ा, नरसिंगपुर, श्योपुर, राजगढ़, सीहोर बुराहनपुर, पांढुर्णा, सिवनी में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही, पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए येलों अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Latest Update: मौसम विभाग ने NDRF और SDRF को भी अलर्ट किया है। विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक औसत से 4 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है।