MP weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से राज्य के कई हिस्से जलमग्न हो गए है तो वही कुछ इलाके बारिश न होने के कारण भारी उमस से जूझ रहें है। एमपी मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे के लिए रेनफॉल एक्टिविटी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
MP weather update: एमपी मौसम विभाग ने रीवा, सतना, समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही गरज चमक के साथ बौछारों ,वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है। बता दें प्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 4% ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा पूर्वी में 8% कम, पश्चिमी हिस्से में 15% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- शादी के बाद अस्पताल पहुंच गई प्रेमिका, प्रेमी से पूछकर खा ली थी ये चीज, ऐसी हो गई थी हालत
ये भी पढ़ें- विंध्य अंचल दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री तोमर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें पूरा कार्यक्रम