Weather Update Today: प्रदेश के इन हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, कुछ स्थानों पर चलेगी लू, IMD का लेटेस्ट अपडेट

Weather Update Today: प्रदेश के इन हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, कुछ स्थानों पर चलेगी लू, IMD का लेटेस्ट अपडेट

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 04:26 PM IST

Weather Update Today: जयपुर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जो सोमवार तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में नागौर में 68 मिमी बारिश और टोंक में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Read More: New SIM Card Rules: सिम कार्ड पर बड़ा अपडेट, 1 जुलाई से ये काम नहीं कर पाएंगे ग्राहक, TRAI ने बदला नियम 

गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान

स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में बारिश जारी रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में मानसून पूर्व की बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गुरुवार से गरज के साथ बारिश में वृद्धि देखने को मिल सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

Read More: MP Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… जून तक चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, जानें कब तक होगा संचालन

इन स्थानों पर लू चलने की संभावना

Weather Update Today: मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अगले 72 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp