MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में तेज धूप तो सुबह और रात में तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ठंड जाने से पहले एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने के आसार है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी के आखिरी सप्ताह में बारिश का ट्रेंड देखने को मिलेगा।
MP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर संभाग के जिलों में आज और कल बूंदाबांदी के आसार है। जबलपुर संभाग के डिंडौरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में बूंदाबांदी के आसार है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में पानी गिरने की अभी कोई संभावना फिलहाल नहीं है। इसके अलावा प्रदेश में 2 दिन बाद तापमान में 2 डिग्री के बढ़ोतरी के भी आसार है।
ये भी पढ़ें- MP Vanveer Bharti: युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर की तर्ज पर एमपी में होगी वनवीर की भर्ती, जानें किसे मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की रिपोर्ट तैयार, इस दिन होने जा रही बड़ी बैठक