Prayagraj Weather Update: प्रयागराज। पहाड़ों पर जारी भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी इलाके कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे हैं। इस बीच मौसम की बेरुखी से सूरज भी अपने घर पर छिपकर बैठ गया है। लिहाजा, उत्तर भारत के तमाम राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी-बिहार, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब करीब महीने भर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने महाकुंभ के बीच बारिश और कोहरे की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने 17 और 18 जनवरी के लिए यह चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी भी की है। बता दें कि, अगले 2-3 दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है। IMD की वैज्ञानिक सोम सेन रॉय ने बताया, “पूर्वी उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से प्रयागराज में आज से बारिश और कोहरे की स्थिति बन सकती है। कोहरा भले ही घना न हो, लेकिन इसका प्रभाव अधिक रहेगा। इसी कारण हमने इस क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।”
प्रयागराज में 18 जनवरी से होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि, 18 जनवरी से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। 21-22 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मैदानी इलाकों में भी बारिश होगी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना भी है।
25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जो 19 जनवरी तक जारी रहेगा। चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और अमरोहा जिले शामिल हैं।
Follow us on your favorite platform: