Weather Update in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दिया है। गर्मी के मौसम में भी बारिश का सीजन दिखाई दिया। पिछले तीन दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में ओला गिरने के साथ बारिश का दौर भी निरंतर जारी है। तो वहीं आज राजधानी भोपाल में दोपहर से ही बारिश के काले बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है।
बुधवार को भोपाल, सीहोर, शाजापुर, देवास, विदिशा, रायसेन, उज्जैन समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। कहीं ओले भी गिरे। कई जिलों में देर रात तक मौसम बदला रहा। भोपाल में 28 मिमी यानी 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। सिवनी में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं रायसेन में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने भोपाल, छिंदवाड़ा, खंडवा, रायसेन, विदिशा, सीहोर, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, हरदा, खरगोन, सिवनी, और पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। जबकि इंदौर, उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, उमरिया, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, डिंडोरी, कटनी और नरसिंहपुर में हल्की बारिश होगी।