Weather Update in Madhya Pradesh

Weather Update in Madhya Pradesh : फिर ली मौसम ने करवट..! कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update in Madhya Pradesh : मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है।

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2024 / 05:22 PM IST
,
Published Date: April 11, 2024 5:22 pm IST

Weather Update in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दिया है। गर्मी के मौसम में भी बारिश का सीजन दिखाई दिया। पिछले तीन दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में ओला गिरने के साथ बारिश का दौर भी निरंतर जारी है। तो वहीं आज राजधानी भोपाल में दोपहर से ही बारिश के काले बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है।

read more : MP News : एमपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका! अब कमलनाथ का ये करीबी नेता होगा बीजेपी में शामिल, सामने आई ये बड़ी वजह 

बुधवार को भोपाल, सीहोर, शाजापुर, देवास, विदिशा, रायसेन, उज्जैन समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। कहीं ओले भी गिरे। कई जिलों में देर रात तक मौसम बदला रहा। भोपाल में 28 मिमी यानी 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। सिवनी में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं रायसेन में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने भोपाल, छिंदवाड़ा, खंडवा, रायसेन, विदिशा, सीहोर, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, हरदा, खरगोन, सिवनी, और पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। जबकि इंदौर, उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, उमरिया, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, डिंडोरी, कटनी और नरसिंहपुर में हल्की बारिश होगी।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers