MP Weather Update

MP Weather Update: दिवाली के पहले बदलेगा मौसम, 48 घंटे बाद सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, तेज ठंड दिखाएगी असर

MP Weather Update 48 घंटे बाद सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मध्य प्रदेश का मौसम, अगले हफ्ते से गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2023 / 08:37 AM IST
,
Published Date: November 6, 2023 8:37 am IST

MP Weather Update: भोपाल। नवंबर में मध्य प्रदेश के मौसम कई बदलाव देखने को मिल रहें है। यहां सुबह और रात में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है तो दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर तक दिन में गर्मी, सुबह और रात को हल्की सर्दी का अहसास होता रहेगा।

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार 15 नंवबर के बाद ही प्रदेश में सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी। इधर, 7 नवंबर को एक नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे अगले तीन-चार दिन तक रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी, लेकिन इसके जाते ही पारा तेजी से गिरेगा और ठंड के तेवर तीखे होना शुरू हो जाएंगे।

2 दिन बाद सक्रिय होगा नया सिस्टम

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल दिवाली तक दिन-रात के तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। 7 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, इससे तापमान बढ़ेगी लेकिन इसके जाते ही ठंड जोर पकड़ेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। अगले 24 घंटों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। 15 नवंबर के बाद ठंड का असर तेज होने का अनुमान है। फिलहाल एक हफ्ते तक दिन का तापमान 29 डिग्री तो रात में 11 से 12 डिग्री के बीच तक रहने का अनुमान है। 115-20 नवंबर से तेज सर्दी की शुरुआत होगी।

दिवाली बाद फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में बर्फबारी न होने से अभी मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड ने अभी पूरी तरफ से दस्तक नहीं दी है लेकिन 12 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में एक और विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसका प्रभाव मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलो में हल्की बूंदाबांदी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। सागर और बुंदेलखंड के हिस्सों में 15 से 22 नवंबर के बीच बौछारें पड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: आज से बुजुर्ग और दिव्यांग कर सकेंगे मतदान, घर बैठे करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

ये भी पढ़ें- Delhi money laundering case: दिल्ली मनी लॉन्ड्रिंग केस, सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत की याचिका पर सुनवाई आज

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers