धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, नया सिस्टम फिर बदलेगा मौसम, जानें क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

MP Weather update नया सिस्टम से बदलेगा मौसम, 30 जिलों में वर्षा के आसार, आज 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 04:08 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 04:11 PM IST

MP Weather update: भोपाल। नए सिस्टम के सक्रिय होने से अगस्त में भी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 5 अगस्त के बाद तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को रीवा, सतना समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में मौसम साफ रहेगा। इंदौर ग्वालियर में तेज बारिश होने के आसार कम हैं। जबलपुर और उज्जैन में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

5 अगस्त के बाद झमाझम

MP Weather update: प्रदेश के पूर्वी भागों में ज्यादा असर है लेकिन अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में भी अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में पांच अगस्त को एक और नई मौसम प्रणाली विकसित होने की संभावना है, जिससे प्रदेशभर में अनुकूल बारिश की उम्मीद की है। अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वर्षा होगी जबकि पश्चिम हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बौछारें ।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

– MP Weather update: सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना में तेज बारिश।
– MP Weather update: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में मौसम साफ रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में चौंकाने वाला केस, SDM ने पटवारी को बनाया नायब तहसीलदार, फिर…

ये भी पढ़ें- National Girlfriend Day आज, क्यों मनाया जाता है ये खास दिन? जानें इसके पीछे का इतिहास और महत्व

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें