MP Weather Update: भोपाल। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। ठंड के साथ ही बारिश की लोगों को सता रही है। बात करें एमपी की तो यहां के कई इलाके कोहरे और शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।
MP Weather Update: प्रदेश में 7 दिसम्बर के बाद कड़ाके की सर्दी का अनुमान लगाया गया है। सभी जिलों में बारिश के साथ तापमान में गिरावट जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
MP Weather Update: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 2 संभागों और 15 जिलों में बिजली-बारिश, तेज हवा-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर-चंबल संभाग, छतरपुर, टीकमगढ़ ,विदिशा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी जिले में बारिश की संभावना है। पचमढ़ी में 12.2 सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।