MP Weather Update: हरप्रीत कौर, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में किसानों के लिए राहत की बारिश जारी हेगी रहेगी। धार, इंदौर, खरगौन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, देवास जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के अन्य 27 जिलों में बारिश का मध्यम से भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Update: फिलहाल मौसम में विशेष परिवर्तन के अनुमान नहीं बताए गए हैं। वहीं, प्रदेश भर में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। दरअसल बीच में मानसून की स्थिति समाप्त हो गई थी। जिसके कारण अब तक सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गई है। लम्बे समय से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था जिसके चलते किसानों और लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।