MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ा दी है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। एमपी मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। इसमें जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल,सागर और रीवा संभाग बादल बरसेंगे। इसके अलावा इंदौर और उज्जैन में बादलों का डेरा रहेगा।
– MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक 9 फरवरी से 11 फरवरी तक भोपाल और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
– MP Weather Update: छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, पन्ना, दमोह, सागर, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, निमाड़, गुना , अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, मंदसौर नीमच और चंबल संभाग के जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
– MP Weather Update: 11 से 14 फरवरी के बीच जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
– MP Weather Update: 13 फरवरी तक बैतूल, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है, वही सतपुड़ा क्षेत्र में 11 फरवरी को आंधी और तूफान आने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- #BudgetWithIBC24: अब इस काम के लिए किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, बजट में किसानों के लिए बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- #BudgetWithIBC24: बीजेपी के राज में कला को मिलेगी पहचान, नया रायपुर में खुलेगा संगीत महाविद्यालय