MP Weather Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिन झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। कई इलाके भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गए हैं। नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो से तीन दिन बाद फिर बारिश का दौर शुरू होगा। लगातार सितम्बर के महीने में हुई बारिश से 90 प्रतिशत मध्यप्रदेश अच्छी बारिश की श्रेणी में शामिल हुआ है। वहीं, भोपाल, दमोह, सतना, सीधी, रीवा और गुना में 22% से लेकर 38% तक कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 21से 26 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।