MP Weather Update: भोपाल। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ठंड के बीच देश के कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का असर साफ दिख रहा है। इसी बीच बात करें मध्यप्रदेश की तो आज यहां मौसम विभान ने बारिश की संभावना जताई है।
दरअसल, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एमपी को मावठा भीगा रहा। आज भी 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इस जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है। वहीं, रायसेन, खंडवा, खरगोन, देवास, सीधी, रीवा, शहडोल, कटनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में हल्की बारिश की संभावना है।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां आज भी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज बारिश के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, बादल छटते ही बढ़ेगी ठंड।