भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदेश में शुरू होने जा रहा झमाझम का दौर, इन जिलों में बारिश के आसार

MP Weather news 16 मई से प्रदेश में फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बन्स, 20 मई तक प्रदेश में रह सकता है हल्की बारिश का दौर

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 03:37 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 03:37 PM IST

MP Weather news: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी कड़ी धूप तो कभी बूंदाबांदी का दौर जारी है। लेकिन प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने जा रही है। एक बार फिर प्रदेश का मौसम खराब होने जा रहा है। एमपी मौसम विभाग की माने तो आज 16 मई से प्रदेश में फिर वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक्टिव होगा जिससे मौसम में बदलाव देखा जाएगा।

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather news: एमपी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग में बारिश होने का अनुमान है। 20 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश का दौर रह सकता है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान गिरावट दर्ज होगी। तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी। अगले 24 घंटे में ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी,दतिया, गुना, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सागर, छतरपुर, दमोह,पन्ना और टीकमगढ़ में कही कही हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल में दोपहर बाद हल्के बादल छाएंगे, इसके बाद बारिश के आसार है।

ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला! पंचायतों पर नहीं लगाया जाएगा कोई टैक्स, सीएम ने दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- युवाओं को मिलने जा रही बड़ी खुशखबरी! सीएम ने बुलाई विशेष बैठक, लेने जा रहे कई बड़े निर्णय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें