MP-CG Weather Update | latest weather news of MP and CG

MP-CG Weather Update: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

MP-CG Weather Update: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 08:30 AM IST
,
Published Date: November 13, 2024 8:30 am IST

MP-CG Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां भी अब ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि, दिन में अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है।

Read more: Road Accident Victims Will Get Free Treatment: सड़क दुर्घटना में घायलों को अब मिलेगा निःशुल्क इलाज, सरकार उठाएगी खर्चा 

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

बात करें मध्यप्रदेश के मौसम की तो यहां मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी भोपाल मे दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट आई है। सुबह धुंध का असर भी देखने को मिल रहा है। विजिबिलिटी रेट लगभग 2000 मीटर दर्ज की गई है। विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 2 से 3 दिन के बाद राजधानी का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान भी जताया गया है। वहीं, बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो आज आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29.85 और न्यूनतम तापमान 17.24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 53% दर्ज की गई है।

Read more: Raipur South Assembly By Election 2024: उपचुनाव में सुबह-सुबह नहीं दिख रहा वोटर्स का उत्साह, खाली नजर आ रहे अधिकांश मतदान केंद्र 

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

IMD के मुताबिक, 13 नवंबर से 17 वंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन के दौरान संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के धीरे-धीरे पश्चिम की ओर तमिलनाडु/श्रीलंका के तटों की तरफ बढ़ने के आसार हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो