MP-CG Weather Latest Update: प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, इन इलाकों में पडे़गी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

MP-CG Weather Latest Update: प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, इन इलाकों में पडे़गी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 07:51 AM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 07:52 AM IST

MP-CG Weather Latest Update: अरब सागर में तूफान फेंगल अब कमजोर हो चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है, लेकिन दक्षिण भारत में इसका असर कम है। दक्षिण-पूर्वी राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं, मुंबई जैसे शहरों में अभी भी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

Read More: Stampede during Pushpa-2 screening: पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत, 3 लोग घायल 

CG Weather Latest Update

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में बस्तर संभाग के तीन जिलों में बादल रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले 3-4 दिनों में रात का तापमान लगातार कम होगा, जिससे कई जगहों पर कड़ाके की ठंड महसूस हो सकती है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजधानी और प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने लगेगी। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां हल्के बादल छाए रहेंगे। इस बीच धूप-छांव रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। रात का तापमान हल्का गिर सकता है।

Read More: PROBA-3 Mission: प्रोबा-3 मिशन की लॉन्चिंग आज… श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगा लॉन्च, यहां देख सकेंगे लाइव 

MP Weather Latest Update

मध्य प्रदेश में ऊंचे और मध्यम स्तर पर बादल बने हुए हैं। रात के तापमान में वृद्धि से फिलहाल कड़ाके की ठंड में कुछ राहत मिल गई है। 7 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद, न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp