MP Weather forcast: फिर सक्रिय हुआ मानसून, बारिश का यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, 3 संभागों सहित 18 जिलों में होगी भारी बारिश

MP Weather forcast 3 संभागों सहित 18 जिलों में भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट, 2 सिस्टम सहित मॉनसून सक्रिय, 28 अगस्त से बदलेगा मौसम

  •  
  • Publish Date - August 24, 2023 / 04:46 PM IST,
    Updated On - August 24, 2023 / 04:47 PM IST

MP Weather forcast: भोपाल। मध्य प्रदेश में चमक के साथ आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि बारिश की गतिविधि 3 से 4 दिनों तक जारी रहने वाली है। बालाघाट, दमोह, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शिवपुर में अति भारी बारिश के साथ गरज चमक की संभावना जलाई गई है।

इन विभागों के लिए अलर्ट जारी

MP Weather forcast: ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मंडला, कटनी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सतना भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग में सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। वहीं नर्मदा पुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित सागर और ग्वालियर संभाग में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि खरगोन अलीराजपुर झाबुआ व और उज्जैन संभाग में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

अगले 2-3 दिन होगी बूंदा-बांदी

MP Weather forcast: तीन संभागों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। सागर रीवा और शहडोल संभाग में तेज बारिश के आधार बताए गए हैं जबकि भोपाल में बूंदाबादी देखने को मिल सकती है। हालांकि बूदाबादी 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगी। बता दे की मध्य प्रदेश में 7% बारिश कम रिकॉर्ड की गई है। मध्य प्रदेश में औसत 25.85 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। अभी तक प्रदेश में 27.84 इंच बारिश होना आवश्यक था।

ये भी पढ़ें- प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन के साथ होगा 80% वेरिएबल पे का भुगतान, जानें किसे मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: अब इस वरिष्ठ पत्रकार ने थामा बीजेपी का दामन, अपनी धारदार कलम से पार्टी को देंगी नई दिशा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें