IMD Weather Update: देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं तपती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है तो कहीं तूफान के चलते भारी तबाही होने की आशंका जताई जारही है। बात की जाए उत्तरी हिस्से की तो भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। राजस्थान के फलोदी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इधर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का आज 25 मई को चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लेने की आशंका जताई है।
चक्रवाती तूफान के चलते इन हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के चलते भारत के पूर्वी तट के इलाकों में तकरीबन 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मछुआरों और तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पहले ही चेतावनी दी है। वहीं, दक्षिण भारत के कई प्रदेशों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट
IMD Weather Update: IMD के मुताबिक, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 मई 2024 को हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों पर भी हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है।
Follow us on your favorite platform: