MP weather today: भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। प्रदेश की जनता को अभी कुछ दिन और गर्मी से राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान की ट्रफ लाइन और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक बादल छाए रहेंगे। साथ ही बूंदाबांदी का दौर चलेगा।
MP weather today: मौसम विभाग के मुताबिक नया सिस्टम बनने के कारण जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी की संभावना है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में भी बौछारें पड़ सकती है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटो में भोपाल-खंडवा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी और नर्मदापुरम में बादल छाने के आसार है।
ये भी पढ़ें- 500 रुपए में सिलेंडर, 300 रुपए यूनिट बिजली के साथ महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देगी सरकार…!
ये भी पढ़ें- सैलेरी में आने वाला है बंपर उछाल, सरकार ने 50 फीसद बढ़ाया मानदेय, आदेश जारी