प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, विभाग ने जताई बारिश की संभावना, जानें आपके जिले का हाल

MP Weather update 1 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश, गरज-चमक, 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, मौसम प्रणाली सक्रिय

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 02:51 PM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 02:51 PM IST

MP Weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं। कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। हल्की बारिश सहित गरज चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है। 24 घंटे के दौरान 4.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा फिलहाल 1 सप्ताह तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तेज ठंडी हवा चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है।

लू से मिलेगी राहत

MP Weather update: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक तीन मौसम प्रणाली के असर से हवाओं में नमी देखी जा रही है। इसी कारण से शहरों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखी जा रही है। दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा जबकि अगले एक हफ्ते तक ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। लू से लोगों को राहत मिलेगी। गरज चमक के साथ तेज हवा का भी पूर्वानुमान जताया गया है। भोपाल, सागर, मंडला में बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार को तीन संभाग में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इन जिलों में होगी बारिश

MP Weather update: 25 अप्रैल को जिन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें रीवा सतना के अलावा मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीढ़ी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 23 और 24 अप्रैल को नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीढ़ी, रीवा, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा 24 और 25 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही गरज चमक और हल्की बारिश देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- सागर में लगने जा रहा दिव्य दरबार, कल से शुरू होने जा रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा

ये भी पढ़ें- पब्लिक सर्विस कमीशन में ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें