जगदलपुर: CG Weather update बस्तर में दीपावली की तैयारी पर बारिश कलह डाल रही है।उड़ीसा के ऊपर बने चक्रवात के असर की वजह से बस्तर संभाग के सभी जिलों में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि दिन में एक या दो बार बारिश होने के साथ आसमान में बादल बने हुए हैं।
CG Weather update बस्तर के जगदलपुर, कांकेर, कोंडागांव जिले के कुछ हिस्सों में दो से तीन घंटे के बीच हुई है। बारिश की वजह से बाजार पर भी असर पड़ा है। दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में चक्रवात की वजह से आ रही नमी के कारण बारिश होना बताया है और आगामी 1 नवंबर तक बारिश का असर रह सकता है।
CG Weather update today : छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग में भी कुछ जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। दीपावली पर्व की तैयारी के दौरान बारिश की वजह से कारोबार के साथ ही पटाखा एवं खुले में लगने वाले पसरा बाजार भी प्रभावित हुए हैं।