IMD Weather Update Today: 28 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड के साथ इन इलाकों में होगी भारी बारिश, कुछ हिस्सों में शीतलहर के साथ ओले गिरने की भी संभावना

IMD Weather Update Today: 28 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड के साथ इन इलाकों में होगी भारी बारिश, शीतलहर के साथ ओले गिरने की भी संभावना

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 07:26 AM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 07:26 AM IST

IMD Weather Update Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण सर्दी पड़ रही है। कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक डिप्रेशन बन सकता है। 27 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक दे सकता है। आसे में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में भीषण शीतलहर की संभावना है। जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना है।  IMD के मुताबिक 24 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर चलेगी, इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का भी प्रकोप रहेगा।

Read More: Rojgar Mela Latest News: साल खत्म होने से पहले युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, 71 हजार नौजवानों को मिलेगा लाभ 

MP Weather Update

मध्यप्रदेश में 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरने का अनुमान है। बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे। बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में नजर आएगा। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा। पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में पारा सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 5.6 डिग्री, रीवा में पारा 5. डिग्री, नौगांव, रायसेन, टीकमगढ़, राजगढ़, सतना, मंडला, उमरिया, दमोह में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। वहीं, बड़े शहरों में भोपाल में 7.9 डिग्री, इंदौर में 13.9 डिग्री, ग्वालियर में 7.3 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

CG Weather Update

छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से थोड़ी गर्मी महसूस हो रही है। प्रदेश में 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं। मौसम विभाग का हना है कि कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, उसके बाद ठंड का दौर फिर से शुरू हो सकता है।

Read More: Plane Crash Latest Update : चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा विमान.. इस हादसे में 10 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं 

देश के इन इलाकों में होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान में उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

दक्षिण भारत में बारिश क्यों हो रही है?

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरे कम दबाव और डिप्रेशन के कारण दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो रही है।

क्या पश्चिमी विक्षोभ का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा?

27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय, राजस्थान, पंजाब और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में ठंड और शीतलहर बढ़ने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर कब तक जारी रहेगी?

IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 24 दिसंबर 2024 तक भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

शीतलहर के दौरान किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?

शीतलहर के दौरान गर्म कपड़े पहनें, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें, बाहरी गतिविधियों को सीमित करें, और हीटर या आग से खुद को गर्म रखें। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।