IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आने वाले दो दिन होगी गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आने वाले दो दिन होगी गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 04:18 PM IST

IMD Weather Update: अमरावती। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं भारी बारिश के चलते बाढ़ और भू-स्खलन की स्थिति बनने लगी है तो कहीं अभी भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 28 जून तक गरज के साथ भारी बारिश होने का बुधवार को पुर्वानुमान व्यक्त किया है।

Read More: Liquor Shop Closed: शराब प्रेमियों लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, जानें क्या है कारण 

उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 26 से 30 जून तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान जताया है। इन स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण अब पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के निकट उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर ऊपर है।’ मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, मेहसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, ललितपुर, सीधी, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है।

Read More: Kiren Rijiju Statement: ‘संविधान को इस तरह से रौंदने, ध्वस्त करने की अनुमति फिर नहीं दी जाएगी..’, केंद्रीय मंत्री ने दिया करारा जवाब 

IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, गोवा, कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षदीप, गुजरात, विधर्व, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने का अनुमान है। कई जगहों पर भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जून तक गोवा, कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्ष्पद्दीप, गुजरात, विधर्व, छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने के संभावना जताई जा रही है। इसके साथ-साथ इन जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp