Madhya Pradesh Weather Update

ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, घर से बाहर निकलना हुआ बंद! मौसम विभाग ने चेताया

Madhya Pradesh Weather Update : ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, घर से बाहर निकलना हुआ बंद! मौसम विभाग ने चेताया

Edited By :   Modified Date:  January 7, 2023 / 07:59 AM IST, Published Date : January 7, 2023/7:59 am IST

भोपाल। Madhya Pradesh Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में तापमान लगातार गिर रहा है ओर ठंड लगातार बढ़ रही है। इसके चलते प्रदेश में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। प्रदेश के नौगांव, खजुराहो, दतिया में तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। वहीं नौगांव 2.8, दतिया 3.5 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। खजुराहो 4.0, ग्वालियर 4.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही बता दें राजधानी भोपाल में तापमान 7 डिग्री से निचे दर्ज किया गया है।

Read More : 6 साल के बच्चे ने प्राथमिक स्कूल की टीचर को मारी गोली, मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप

बता दें मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके कारण ग्वालियर लगातार चौथे में आज भी यानि लगातार चौथा दिन कोल्ड डे रहा। मौसम विभाग ने बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल में ठंड ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Read More : Ind vs SL : हार के बाद इस खिलाड़ी पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- आप इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेलो…

Madhya Pradesh Weather Update : प्रदेश में लगातार ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रीवा, सागर, भोपाल, नीमच, मंदसौर और नर्मदापुरम समेत ग्वालियर-चंबल संभाग में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। बता दें गुना, दतिया, जबलपुर दमोह रायसेन में कोल्ड डे रहेगा। पूरे प्रदेश में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों मे स्कूलों में छुट्टी की घोषित की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें