IMD Heat Wave Alert: अमरावती/आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने गुरुवार को राज्य भर के 130 मंडल में लू की चेतावनी जारी की है। प्राधिकरण ने एक मंडल में भीषण लू चलने का भी अनुमान जताया है।
एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर. कुर्मानाध ने बुधवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 130 मंडल में से विजयनगरम व नंदयाला जिलों के 19-19 मंडल, एनटीआर में 14 मंडल, अनाकापल्ली में 13 मंडल और पार्वतीपुरम मान्यम जिले के 12 मंडल में लू की आशंका है। एपीएसडीएमए के पूर्वानुमान के अनुसार, पार्वतीपुरम मान्यम जिले के कोमरदा में गुरुवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि कई अन्य जगहों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सिधौट, वोंटीमिट्टा और कडपा शहर में बुधवार को तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था। कुर्मानाध ने लोगों से जहां तक संभव हो घरों के अंदर रहने का आग्रह किया और बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं से सावधानी बरतने का आह्वान किया। इसके अलावा, उन्होंने लोगों को शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी।