Weather Update Tomorrow |Weather Update Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, एक क्लिक में जानें किन राज्यों में होगी भारी बारिश | IMD Issues Heavy Rain Alert For Delhi, UP, CG and MP

Weather Update Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, एक क्लिक में जानें किन राज्यों में होगी भारी बारिश

Weather Update Tomorrow: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 25 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 06:31 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 6:31 pm IST

नई दिल्ली : Weather Update Tomorrow: देशभर में इस समय मानसून एक्टिव हो गया है। देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं देश की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह से जमकर बारिश हुई है। मौसम विंभाग भी लगातार बारिश को लेकर अपडेट दे रहा है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 25 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय कर्नाटक में कल भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. बारिश का यह दौर अगले दिन भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : IMD Rain Alert: बारिश से लबालब हुई दिलवालों की दिल्ली, इन राज्यों में भी जमकर बरसे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

दिल्ली, मुंबई और हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी

Weather Update Tomorrow: देश भर के विभिन्न राज्यों में मानसून का प्रकोप जारी रहने के बीच आईएमडी ने दिल्ली, मुंबई और हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 25 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मानसून की रेखा उत्तर की ओर बढ़ गई है और अब अपनी सामान्य स्थिति में है। इसके चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में अगले 4-5 दिनों में अच्छी बारिश होगी। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Story of Mohammed Shami : पत्नी ने छोड़ा साथ, टूट गए मोहम्मद शमी..! आत्महत्या करने पर हुए थे मजबूर, करीबी ने सुनाया भयानक रात का वो किस्सा.. 

एमपी के 51 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update Tomorrow: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। अगले 12-18 घंटों के दौरान पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, कुंडेश्वर धाम, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन ( पश्चिम निमाड़), मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिम्हपुर, नीमच,आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर और अशोकनगर में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ लगभग (30-40 किमी प्रति घंटे) तेज हवाएँ जारी रहेंगी। इन जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers